झाँसी- अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एक युबक ने प्रेमिका के 5 साल के भाई का अपहरण कर लिया था पोलिश ने युबक कप बंदी बनाकर मासूम को छुड़ा लिया
जनपद के बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम दिगारा निवासी श्रीमती रेखा ने 15 मई को थाने में पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया था कि उसका 5 वर्षीय बेटा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और खोजबीन शुरु कर दी।
ऐसे मिली खोजने में सफलता
मामला दर्ज होने के बाद झांसी एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने अपनी टीम और अपहृत मासूम के परिजनों के साथ खोजबीन शुरु कर दी। तभी उन्हें जानकारी हुई कि अपहृत बालक को छोटू उर्फ सनी उर्फ अभय के साथ देखा गया था। छानबीन के दौरान सामने आये युवक की खोजबीन शुरु कर दी। तभी पुलिस को जानकारी हुई कि बबीना थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के आगे उक्त युवक खड़ा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आनन-फानन में बताये गये स्थान पर पहुंची और उक्त युवक को पकड़ और उक्त युवक को पकड़ लिया। दोनों को थाने लाया गया। जहां बालक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। साथ पकड़े गये युवक से पूछतांछ की गई।
