नई दिल्ली 26 मई- कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए येदुरप्पा ने पूरी तैयारी कर ली है उन्होंने कहा है को वो 17 को सीएम पद की सपथ लगे इसके लिए बीजेपी ने कुछ रस तरह का गुणा भाग लगया है
बीजेपी का प्लान है कि कांग्रेसः जेडीएस के जो विधायक बैठक में नही गए उनसे संपर्क किया जाए इसके अलावा जेडीएस के कुमार स्वामी दो स्थानों से जीते है राज्यपाल से कह कर उनसे एक जगह से इस्तीफा दिलाया जय
विधानसभा में विश्वास मत के दौरान कांग्रेस और जेडीएस के कम से कम 15 विधायकों को गैर हाजिर रखने की प्लानिंग है. इससे सदन में संख्या बल 222 से घटकर 207 हो जाएगा. इसके बाद बीजेपी अपने 104 विधायकों के दम पर आसानी से बहुमत साबित कर लेगी. बहुमत का जादुई आंकड़ा 112 से घटकर 104 पर आ जाएगा.
इतना ही नहीं, बीजेपी की कोशिश लिंगायत सम्मान को भी मुद्दा बनाने की है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कांग्रेस के लिंगायत विधायकों के संपर्क में हैं. इसके लिए पार्टी लिंगायत मठों से संपर्क साध रही है, जिससे लिंगायत समुदाय के विधायक येदियुरप्पा के संपर्क में आ जाएं. इस बार कांग्रेस के 21 और जेडीएस के 10 विधायक लिंगायत समुदाय से हैं.
