कर्नाटक में हाई वोल्टेज राजनैतिक ड्रामा

बेंगलुरु 16 मई चुनाव परिणाम सामने आने के बाद किसी दल को बहुमत न मिलने से सरकार बनने को लेकर असमंजस बना हुआ है आसाम एक एक राजनीतिक घटनाक्रम में जेडीएस नेता कुमार स्वामी को cm बनाने के लिए 113 विधायक राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मुलाकात के बाद रिजल्ट चले जाएंगे

इन विधायकों के साथ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया भी शामिल थे नेताओं ने राज्यपाल को सभी विधायको का समर्थन पत्र दिया कुमार स्वामी ने दावा किया कि राजपाल ने उन्हें भरोसा किया है वह संविधान के मुताबिक ही फैसला लेंगे

कांग्रेस विधायकों का कहना है कि उन्हें अपना सामान साथ में लेकर आने को कहा था, अब वह सीधा रिजॉर्ट जाएंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए इग्लटन रिजॉर्ट बुक करवाया है. कांग्रेस ने रिजॉर्ट में 120 कमरे बुक करवाए हैं.

कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने सभी विधायकों को समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा.

:कुमारस्वामी और जी. परमेश्वर राज्यपाल से मिलकर वापस लौटे.

निर्दलीय विधायक आर. शंकर भी राजभवन पहुंचे, आज सुबह वो बी. एस. येदियुरप्पा के साथ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *