नई दिल्ली 17 मई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस करने का सिस्टम बंद किया जा सकता है इसको लेकर आईसीसी की बैठक में फैसला होना है माना जा रहा है कि टॉस के मुद्दे पर अभी सहमति नहीं बनी है
कहां जा रहा है किट्टू से दोनों टीम अपने लाभ लेने की स्थिति में आ जाती हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्का उछालने यानि टॉस की परंपरा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ही चली आ रही है. इससे यह तय किया जाता है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी. सिक्का घरेलू टीम का कप्तान उछालता है और मेहमान टीम का कप्तान ‘हेड या टेल’ बोलता है.
वेबसाइट ने पैनल के सदस्यों को भेजे गए पत्र उद्धृत करते हुए लिखा है, ‘टेस्ट पिचों की तैयारियों में घरेलू टीमों के हस्तक्षेप के वर्तमान स्तर को लेकर गंभीर चिंता है और समिति के एक से अधिक सदस्यों का मानना है कि प्रत्येक मैच में मेहमान टीम को टॉस पर फैसला करने का अधिकार दिया जाना चाहिए. हालांकि समिति में कुछ अन्य सदस्य भी हैं, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त नहीं किए.’