झांसी जनपद में नवाबाद थानान्तर्गत मेडिकल कालेज कैम्पस में बगंला नम्बर टाईप टू 33 में श्रीमती आशा श्रीवास्तव अपने पति वीके श्रीवास्तव और बेटी के साथ रही थी। आशा के पति वीके श्रीवास्तव झांसी मेडिकल कालेज में एमआरआई टैक्नीशियन के पद पर कार्यर्त है।
वीके श्रीवास्वत के अनुसार रोज की तरह उनकी बेटी खुशी स्कूल पढने गई थी और वह ड्यूटी के लिए मेडिकल कालेज। घर में उसकी पत्नी श्रीमती आशा श्रीवास्तव अकेली थी। स्कूल से उनकी बेटी लौटकर घर वापस आई और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुछ आहट मिली। शक होने लड़की ने उससे सम्पर्क किया। जिस पर डिपार्टमेंट का एक उनके घर पहुंचा और किसी प्रकार घर में झांककर देखा तो आशा खून से लथपथ पड़ा हुई थी। यह देख उन्हें अवगत कराया। जिस पर घर आकर किसी प्रकार दरवाजा खोला और अदंर देखा। जहां आशा जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
उसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। इसके साथ ही घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने घर में डकैती डाली और जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने श्रीमती आशा की हत्या कर दी। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। थाने की पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद डॉग स्क्वॉट और फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट मौके ने नमूने लेकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
वहीं एसएसपी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए मामले की छानबीन शुरु की जा र