झांसीः शिक्षक एवं मदान अकादमी के संचालक अजय मदान ने अपनी मां पुष्पादेवी की द्वितीय पुण्य तिथि के मौके पर नयी पहल की। उन्होने सीपरी बाजार स्थित मस्जिद मे रोजा अफतार कराया।
अजय मदान की माता पुष्पा देवी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर चमन गंज सीनरी बाजार स्थित जामा मस्जिद (बडी मस्जिद) में रोजादारो का रोजा खुलवाया एंव हिन्दु मुस्लिम एकता का परिचय दिया मस्जिद के सदस्यों ने हृदय से धन्यवाद दिया इस अवसर पर अन्ना भाई, गुलरेज खान, सलीम खान, रईस खान, इम्तयाज भाई आदि उपस्थित रहें इसके अलावा मदर टेरेसा
आश्रम, जिला अस्पताल में खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया