झांसी बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर आवागमन चल रहा था। तभी वहां भगदड़ मच गई और देखा तो प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर ओवर ब्रिज से गिरता हुआ एक युवक पहले ओएचई लाइन से टकराया। जिससे वह गम्भीर रुप से झुलस गया, इसके बाद वह वहां खड़ी मालगाड़ी के एक रैक में जा गिरा। यह देख इसकी सूचना आनन-फानन में जीआरपी व आरपीएफ को दी गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने किसी प्रकार झुलस युवक को रैक से बाहर निकाला। इसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
मेडिकल कालेज में झुलसे युवक ने अपना नाम दिनेश निवासी मझरिया बाजार बिहार बताया। झुलसे युवक के साथ उसका साथी रामाशीष भी है। बताया जा रहा है कि दिनेश मानसिक रुप से कमजोर है। दिनेश का अपने साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह आक्रोश में आकर ओवर ब्रिज से कंूद गया। जिस कारण वह इस घटना को शिकार हुआ है। दोनों रामागुडम से गोरखपुर जा रहे थे। जिसके लिए वह ट्रेन क्रमांक 12723 में सवार होकर झांसी आया था।
