झाँसी-आग लगाने के बाद एक किशोरी अपने को बचाने बाहर भागी, लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया ,लेकिन उसकी जान नहो बच सकी. ये घटना झाँसी के एरच थाना इलाक़े की है
बतया जाता है कि जनपद के एरच थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय अंकिता दुबे पुत्री जुगल किशोर दुबे रहती थी। उसके पिता बस चालक है। जिस कारण आज वह बस लेकर अहमदाबाद गये थे।बीमार मां इलाज कराने के लिए एक बेटे के साथ डॉक्टर के घर गई थी। घर में अंकिता दुबे और उसका छोटा भाई था। बहन के इरादों से बेखर भाई बाहर वाले कमरे में मोबाइल पर खेल रहा था। इसी दौरान मौका पाकर अंकिता ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। धुआ उठते देख उसके भाई ने शोर मचाया। शोर सुनकर इससे पहले कोई उसे बचाने आता वह कमरे से निकलकर सड़क की ओर भागी। यह देख स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार उसे बचाया और थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
