झाँसी -एसएसपी के निर्देश पर आज थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने हाथों में झाड़ू उठाकर थाना परिसर की सफाई करते हुए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस-पास के महौल को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। इससे सुन्दरता ही नहीं बल्कि स्वस्थ्य भी नजर आते हैं।
इसी प्रकार जनपद के सकरार समेत अन्य थाना परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों को जागरुक किया।
