झांसी एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर शहर कोतवाली ने नारायण बाग पर चल रहे जुए के अड्डे पर अचानक पहुंचकर छापा मारा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 42 हजार 170 रुपए बरामद किए। जुआरियां को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम रामसिंह अहिरवार, निवासी खजराहा बुजुर्ग, मुस्तकीन निवासी बबीना, मनोज शुक्ला निवासी मरौठा ओरछा, नरेन्द्र निरंजन निवासी सिगार गुरसरांय, दिनेश निवासी सैरपुरा प्रेमनगर, मोहर सिंह निवासी गोपालपुरा दतिया, ऊदम सिंह निवासी सिंहपुरा ओरछा, सुनील कुशवाहा निवासी सब्जी मंडी ओरछा, सत्यम राजपूत निवासी जमुनिया टपरियन ओरछा, राजेन्द्र सिंह निवासी सिमरावारी बबीना, विकास प्रजापति निवासी सीपरी बाजार, विनोद कुमार निवासी बबीना, महेन्द्र दीक्षित निवासी महरौनी ललितपुर और मुकेश यादव निवासी बबीना बताया। पकड़े गये सभी जुआरियो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही की।