उपचुनाव -विपक्ष के हाथों चित हुई मोदी लहर

नई दिल्ली 31 मई लोकसभा सदस्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आना शुरू हो गए हैं यूपी की कैराना सीट पर BJP बहुत पीछे चल रही है तो वहीं नूरपुर सीट आरएलडी ने जीत ली है एकजुट विपक्ष के आगे मोदी लहर को दो कदम पीछे हटना पड़ा है विपक्ष की जीत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बड़ी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है

कैराना में 18वें राउंड के बाद आरएलडी की तबस्सुम हसन को 360821 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को  317190 वोट मिले हैं.

12:50 AM: कैराना में आरएलडी लगभग 43 हजार वोटों से आगे

12:45 AM: नगालैंड सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित NDPP 34, 669 वोटों से आगे

गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर 6 राउंड काउंटिंग के बाद एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े को 100002 वोट, बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 94868  वोट मि‍ले हैं. एनसीपी 7132 वोटों से आगे है

12:36 AM: कैराना उपचुनाव के नतीजों पर बोलीं RLD उम्‍मीदवार तबस्सुम- ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई होती तो जीत अंतर और बड़ा होता. सभी जाति और धर्म के लोगों ने हमें वोट किया है. तबस्सुम ने दावा किया कि बीजेपी को 2019 में यूपी में 3 सीटें भी नहीं मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *