नई दिल्ली एस जुन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले जफर सरेशवाला ने ट्वीट किया है उन्होंने बीजेपी की हार के ऊपर कमेंट करते हुए लिखा कि अब सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और विभाजनकारी राजनीति काम नहीं आएगी
सुरजेवाला के इस ट्वीट से इतना तो साफ है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती खड़ी होने वाली है वहीं यूपी की कैराना और नूरपुर सीट पर मिली हार के बाद योगी के विधायको ने मोर्चा खोल दिया है विधायक सुरेंद्र सिंह ने साफ कहां कि ना तो भ्रष्टाचार रखा और ना ही अधिकारियों पर लगाम लग सके
इतना ही नहीं गोपी मउ से विधायक श्याम प्रकाश ने एक कविता के जरिए योगी पर निशाना साधा है उन्होंने अपनी कविता में लिखा की मोदी के नाम पर वोट तो आ गए है लेकिन जनता का काम नहीं हो सका
ज़फर सरेशवाला ने ट्वीट कर लिखा, ‘’विभाजनकारी राजनीति काम नहीं करेगी. कैराना जैसे सांप्रदायिक तनाव वाले क्षेत्र से तबस्सुम हसन का बड़े अंतर से जीतना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के सिद्धांत को नकारता है. यह समझना चाहिए कि विभाजनकारी राजनीति काम नहीं करेगी.”