कर्नाटक में बोली कांग्रेस 2019 का चुनाव जेडीएस के साथ मिलकर लड़ेंगे

नई दिल्ली 1 जून कांग्रेस जीडीएस गठबंधन की सरकार की मंत्रालयों की माथापच्ची का दौर खत्म होने के साथ बटवारा भी हो गया है इतना ही नहीं कांग्रेस ने यह भी ऐलान कर दिया कि वह 2019 के चुनाव को जीडीएस के साथ मिलकर ही लड़ेगी यानी दोस्तों साथ निभाने के लिए कांग्रेस अभी से मजबूती का ऐलान करने लगी है

दरअसल 2019 के आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सभी राज्यों में अपने सहयोगी दलों को यह भरोसा देना चाहती है कि गठ बंधन मौकापरस्ती के लिए नहीं कर रही है बल्कि लंबे समय तक साथ निभाने के मकसद से दोस्ती निभाएगी

पार्टी के मुताबिक, गृह, सिंचाई, स्वास्थ्य, कृषि और महिला बाल विकास कल्याण, बेंगलुरु सिटी डेवलेपमेंट, सुगर इंडस्ट्री, राजस्व, शहरी और ग्रामीण विकास, हाउसिंग, मेडिकल एजुकेशन, लेवर समेत 22 मंत्रालयों का जिम्मा कांग्रेस संभालेगी।

– वित्त, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, सूचना- खुफिया, वित्त- उत्पाद, विद्युत, सहकारिता, पर्यटक, परिवहन, लघु उद्योग समेत 11 मंत्रालय जेडीएस के पास होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *