नई दिल्ली 2 जून- किसानों की देश व्यापी हड़ताल का असर सब्जियों पर होने लगा है।सब्जियों के दाम ऊपर जा रहे है ।इसने आमआदमी को परेसान के दिया है।
किसानों का कहना है कि दूध और सब्जियों के दाम बताबेर हो ।हड़ताल के चलते पंजाब के भटिंडा में सब्जियों के मंडी तक ना पहुंचने से कीमतें बढ़ गई हैं. सब्जियों के रेट में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, पंजाब के संगरूर में किसानों ने दस जून तक सब्जियों की सप्लाई रोक दी है. किसान गांव में लोगों को मुफ्त दूध पिला रहे हैं.
किसानों का आरोप है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के बारे ये सरकार बात ही नहीं कर रही है. साल 2006 में जो सिफारिशें स्वामीनाथन आयोग ने दी थी वो 11 सितंबर 2007 को ही कांग्रेस सरकार ने स्वीकार कर ली थी.