जम्मू 2 जून श्रीनगर में पत्थरबाजी और सुरक्षाबलों के बीच प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से जिप्सी से कुचल कर घायल हुए एक पत्थरबाज कि शनिवार को सुबह अस्पताल में मौत होने के बाद बवाल खड़ा हो गया
पत्थरबाज की अंतिम यात्रा में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। कई जगह स्थिति तनावपूर्ण है । इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है CRPF का कहना है कि जिप्सी ने अचानक टर्न किया वह अफसरों की ओर जा रहे थे इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमारी गाड़ी को घेर लिया था और वह दरवाजा खोलना चाह रहे थे
युवक को कुचलने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर की सीआरपीएफ यूनिट पर 2 एफआईर दर्ज किए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है. पत्थरबाज की मौत के बाद आरपीसी की धारा 18 और 19/2018 u/s 307, 148, 149, 152, 336, 427 और 279 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के फतहकदल इलाके का 21 वर्षीय निवासी कैसर भट उस वक्त जख्मी हो गया था जब कल शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आ गया था. इसमें एक अन्य युवक भी घायल हो गया था.