झाँसी। अरपीएफ़ थेन के पीछे एक युवक की खून से सनी लाश मिली। पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबाद थानान्तर्गत रेलवे आउट हाउस में रहने वाला लगभग 25 वर्षीय नीरज रायकवार परिवार के रहता था । नीरज झांसी रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल बेचता था । आज तड़के सुबह नीरज का खून से सना हुआ शव आरपीएफ थाने के पीछे स्टैंड के नजदीक मिला। सूचना पर पहुंची नवाबाद थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
चर्चा है कि मृतक नीरज का अपने बड़े भाई संतोष से किसी बात को झगड़ा हो गया था। जिसमें उनमें मारपीट हुई इसी दौरान संतोष ने अपने भाई नीरज की सिर कुचलकर हत्या कर दी है। वहीं जब इस चर्चा के बारे में नवाबाद थाने की पुलिस और मृतक के भाई संतोष से जानकारी ली गई तो बताया गया कि मृतक नशा करता है।
रात्रि में उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ था। इसके बाद संतोष वहां से चला गया और नीरज वहीं रह गया। आशंका है कि नीरज नशे की हालत में वहां पत्थरों से टकरा गया और उसकी मौत हो गयी।