Headlines

कांग्रेस में प्रवक्ता बनने को देना पड़ी लिखित परीक्षा

नई दिल्ली 29 जून। अब कांग्रेस का कल्चर काफी बदल गया है। राहुल राज में प्रवक्ता बनने के लिए  परीक्षा देना पड़ रही है। प्रवक्ता प्रियंका को भी इस  पिक्रिया से गुजरना पड़ा।

लखनऊ के पीसीसी दफ्तर में बाकायदा लिखित परीक्षा  हुई जिसमें छोटे और बड़े लिखित सवालों के बाद इंटरव्यू लिया गया. प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय संयोजक रोहन गुप्ता ने इंटरव्यू लिया. डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में कांग्रेस के करीब 70 नए-पुराने चेहरे शामिल हुए.

प्रवक्ताओं के लिए हुई इस परीक्षा में कांग्रेस के कई पुराने चेहरे भी शामिल हुए. इन चेहरों में अमरनाथ अग्रवाल, वीरेंद्र मदान, द्विजेंद्र त्रिपाठी, हिलाल नकवी सहित कई ऐसे नाम हैं जो कांग्रेस के काफी पुराने और जाने पहचाने चहरे हैं. वीरेंद्र मदान सरीखे लोग राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं लेकिन आज मीडिया पैनलिस्ट बनने के लिए उन्हें भी लिखित परीक्षा देनी पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *