Headlines

बुराड़ी कांड- परिवार ने 6 दिन मरने की प्रैक्टिस की थी!

नई दिल्ली 5 जुलाई बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में पुलिस जांच के दौरान ऐसे  खुलासे सामने आ रहे हैं  , जिन्हें सुनने के बाद हर कोई भौचक्का है  । ताजा तथ्य यह सामने आया है कि परिवार के सभी लोगों ने मरने से 6 दिन पहले फांसी पर लटकने की प्रेक्टिस की थी।

पुलिस को मिली डायरी में लिखी भारत के अनुसार परिवार के सभी सदस्य हवन करने के बाद फांसी पर लटकने की प्रैक्टिस करते थे। रजिस्टर में  जिस प्रकार से फांसी पर लटकने की विधि बताई गई है , परिवार के सदस्य उसी प्रकार से गले में फंदा डालकर फांसी पर लटकते थे  यह लोग इसलिए बच जाते थे,  क्योंकि उस दौरान उनके हाथ  पैर खुले हुए रहते थे।

पुलिस को संदेह है कि ललित ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर परिवार के सभी सदस्यों के हाथ बांधे होंगे और सबके लटकने के बाद खुद भी फांसी पर लटक गए होंगे. डायरी के मुताबिक, भाटिया परिवार ने 24 जून से फंदे पर लटकने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. ललित ने घर वालों को ये यकीन दिला रखा था कि 10 साल पहले मर चुके पिता भोपाल सिंह राठी अब भी घर आते हैं और उससे बाते करते हैं.

फंदे पर लटकने से पहले पूरा परिवार करता था हवन

प्रैक्टिस के दौरान फंदे पर लटकने से पहले पूरा परिवार हवन करता था. इसके बाद पूरा परिवार डायरी में लिखे तरीके के अनुसार फंदों पर लटक जाता था. लेकिन हाथ, पैर और मुंह के खुले होने के कारण सभी बच जाते थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार ललित की डायरी में कथित रूप से पिता की आत्मा के निर्देश पर 30 जून को कई लाइनें लिखी गई हैं. इससे जाहिर होता है कि फंदे पर लटकने से पहले पूरे परिवार को यकीन था कि उन्हें बचा लिया जाएगा. दरअसल, पिता का निर्दश था कि कप में पानी रखना. जब पानी रंग बदलेगा तो मैं प्रकट होऊंगा और तुम सबको बचा लूंगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *