नई दिल्ली 7 जुलाईः केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करायी जाने वाली कई परीक्षाएं अब नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी करायेगी। इन परीक्षाओ मे मेडिकल कालेज मे दाखिले से लेकर नीट और जेईई व सीएमएटी शामिल है। यह जानकारी केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने दी।
उन्होने कहा कि पहले यह परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से करायी जाती थीं। जावेडकर ने कहा कि नीट की परीक्षाएं हर साल फरवरी और मई मे करायी जाएंगी। यह परीक्षाएं कम्प्यूटर के माध्यम से करायी जाएगी।
वहीं जावड़ेकर ने बताया कि नेट की परीक्षा दिसंबर में और जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पहले ही इस बात की सिफारिश की थी, परीक्षा के आयोजन के लिए एक एंजेसी होनी चाहिए, जो कि परीक्षाओं का आयोजन कर सके.
बताया जा रहा है कि 12वीं के बाद विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो और सभी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जेईई और नीट के पेपर का स्तर एक हो, इसके लिए परीक्षा समय में बदलाव किया गया है. अभी तक 12वीं में स्टूडेंट्स बोर्ड की तैयारी के साथ नीट और जेईई दे रहे हैं. नए प्रस्ताव के अनुसार अब इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं बोर्ड के साथ एक साल में दो अवसर मिलेंगे. वे दिसंबर में नीट और जेईई देने के बाद बोर्ड परीक्षा ठीक से दे पाएंगे.