पुलिस के खिलाफ गुस्सा! झांसी मे सड़क पर उतरा साहू समाज, रिपोर्ट-देवेन्द्र व रोहित

झांसीः प्रेमनगर पुलिस। जीहां, यह पुलिस अब झंासी पुलिस प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है। बीते दिनो  इस थाने की मेहरबानी से हुये कांड और उसके बाद कार्यवाही की मंशा ने संगठनो  से लेकर साहू समाज को सड़क पर आवाज बुलंद करने के लिये मजबूर कर दिया है। साहू समाज की गुस्सा से बीजेपी मे राजनैतिक नफा-नुकसान की आहट भी सुनायी देने लगी है।

बीते दिनों प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की दहशत से काल के गाल में समाये सुनील साहू मौत प्रकरण में पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर गुस्साया समस्त साहू समाज आज डीआईजी कार्यालय पर अपनी आँख और मुँह पर काली पट्टी बाँध गिरफ्तारी देने पहुंचा |
मृतक सुनील साहू के परिजनों सहित सैकड़ों कि संख्या में साहू समाज के साथ डीआईजी कार्यालय पहुंचे पूर्व विधायक कैलाश साहू ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही ना कर उलटा पीड़ित के परिजनों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता पर गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया है | उन्होंने बताया कि डीआईजी से वार्ता करने पर उन्होंने उक्त प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वाशन दिया है |

उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कि जाती है तो पूरा साहू समाज प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा | वहीं पूर्व पार्षद आनंद साहू ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बाँध वर्तमान में झाँसी पुलिस कि तानाशाही के खिलाफ विरोध जताया |
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, व्यापार मंडल से संतोष साहू, जे पी साहू, साहू क्लब अध्यक्ष राजेश साहू, कांग्रेस नगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, जीतू माते, पूर्व पार्षद प्रेमनारायण साहू सहित सैकड़ों कि संख्या में साहू समाज उपस्थित रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *