झांसीः चिरगांव मे आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध मे प्रदर्शन किया गया। वक्ताओ ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हाल मे मुकदमा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हांेने मुकदमा वापस लिये जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दीपक शिवहारे के मुख्य अतिथि और प्रधुम्न ठाकुर की अध्यक्षता में मैथलीशरण गुप्त की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद विरोध प्रर्दशन करते हुए कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और साहू समाज के खिलाफ झांसी के प्रेमनगर थाने में संगीन धाराओं में जो मुकद्मा दर्ज किया गया है।
वह गलत और झूठा है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मुकद्मा दर्ज कर इस प्रकार पीड़ितों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाये।
इस मौके पर रामसेवक सैनिया, रामचरन, शिशुपाल राजपूत, योगेन्द्र नंदसिया, अमित राजपूत, राजकुमार, अंशुल श्रीवास, गौरव रजक, कुं. मानवेन्द्र राजपूत, कुं. बॉवी राज, अभय यादव, गौरव ठाकुर और जतिन गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।