नई दिल्ली 16 जुलाई । मॉनसून सत्र में कांग्रेस के तेवर तीखे रहेंगे। nda सरकार को घेरने के लिए सोनिया गाँधी के निवास पर हुई बैठक में ये फैसला किया गया।
पिछले काफी समय से राहुल गाँधी सरकार को किसान और अन्य मुद्दों पर घेर रहे है। आज की बैठक में उनकी इस नीति को जारी रखते हुए मानसून सत्र में कांग्रेस अपना अंदाज जारी रखेगी ।
कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर आज सुबह साढ़े दस बजे हुई।. माना जा रहा है कि इस बैठक में मॉनसून सत्र का ऐजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा इस बैठक में राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष पद के चुनाव पर भी मंथन हुआ।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में विपक्षी नेताओं की आज शाम को बैठक होनी है. विपक्षी दल की बैठक से पहले यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी।