झाँसी । महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाने की मांग की।
जिला जालौन की गुलाबी गैंग की मुख्य कमांडर के नेतृत्व में कई महिलायें झांसी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंची। उन्होंने मंडलायुक्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई। महिलाओं के चलने वाले सरंक्षण गृह आज सैक्स रैकेट में बदल गये हैं। इसका उदाहरण देवारिया की घटना है। आखिर प्रदेश का खूफिया विभाग और थानों की पुलिस कार्यवाही के नाम पर मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है।
इतना ही नहीं जनपद जालौन में शौच के लिए गई बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई। जिस पर पुलिस ने संतोषजनक कार्यवाही नहीं कर रही है। वह मंडलायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से महिलाओं को सुरक्षित बनाने की मांग करती हैं।
इस मौके पर सीमा देवी, शांति, सुशीला, गोमती, विद्या, सरोज, मुन्नी, कमला, शीला और सरिता समेत कई महिलायें मौजूद