झांसीः शिक्षा की अलख जगाने के लिये पूरी शिददत से प्रयास कर रहे मदरसों की तलाश मे हमारी टीम ने सिंगर्रा, भटटागांव स्थित राहे जन्नत इस्लामिया मदरसा आधुनिक का दौरा किया। यहां हमारी मुलाकात डायरेक्टर हाजरा बेगम से बात हुयी।
उन्हांेने बताया कि सन 2008 मे उक्त मदरसा खोला गया। हम पूरी तरह आधुनिक शिक्षा के साथ सभी कोर्स बच्चो को सिखा रहे हैं। हाजरा ने बताया कि स्कूल मे हर बच्चे को पहचान पत्र दिया गया है। उन्हे स्वच्छ पानी के साथ टॉयलेट की सुविधा दी गयी है।
स्कूल मे खेलने के लिये पर्याप्त स्थान है। उन्हांेने बताया कि बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान प्राथमिकता के साथ दिया जाता है। अक्सर यह धारणा होती है कि मदरसा मे केवल उर्दू पढ़ाई जाती है। राहे जन्नत मे ऐसा नहीं है। बच्चों को सभी विषय का ज्ञान दिया जाता है।
हाजरा ने बताया कि हमारी कोशिश होती है कि हम हर पर्व पर बच्चों को कुछ अलग से सिखाये। हम बच्चों को रैलियो मे ले जाते हैं। इसके अलावा उन्हंे भ्रमण पर भी ले जाया जाता है।
बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिये समय-समय पर कैंप लगाये जाते हैं। उन्हांेने कहा कि अभिभावको के साथ होने वाली बैठक मे बच्चों के विकास पर चर्चा होती है। बैठक मे मिले सुझाव हमारे लिये अनमोल होते हैं। स्कूल मे पर्याप्त स्टाफ है।
हम स्कूल के मेधावी छात्र का सम्मान करते हैं।