नई दिल्ली 13 अगस्त पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का आज निधन हो गया । वो किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। उनका कोलकाता में उपचार चल रहा था ।
बीते 10 अगस्त को उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
माकपा के पूर्व नेता सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था. इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
राहुल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया है. केजरीवाल ने कहा कि यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं