नई दिल्ली 14 अगस्तः वैसे तो यह मोदी सरकार के लिये अच्छी खबर नहीं है। रूपया जलवा दिखा रहा है। डालर के मुकाबले आज वो 70 का आंकड़ा छू गया।
एक डॉलर मंगलवार को 70 रुपए का हो गया। कारोबार के दौरान रुपए ने 70.09 का सबसे निचला स्तर छुआ। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 0.2ः ऊपर 69.78 पर हुई। लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट आई और यह पहली बार 70 के पार चला गया। रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा, ष्घबराने की कोई जरूरत नहीं। रुपए में गिरावट बाहरी वजहों से आई है।
आपको बता दे कि इस साल 1 जनवरी को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 63.38 के स्तर पर था. इसके बाद से इसमें ज्यादातर गिरावट का ही दौर देखा गया. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 70.08 पर पहुंच गया. इस साल की शुरुआत से रुपये में अब तक 10 फीसदी और इस महीने में अब तक 2.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.