नई दिल्ली 21 अगस्तः
बदलाव के क्रम मे केन्द्र सरकार ने सात राज्य मे राज्यपाल बदल दिये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है, वो एनएन वोहरा का स्थान लेंगे. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है. जबकि सत्यपाल की जगह लाल जी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में इन राज्यपालों की नियुक्ति की जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का नया राज्यपाल बनाया गया है, वो कप्तान सिंह सोलंकी का स्थान लेंगे. वहीं, कप्तान सिंह सोलंकी को हरियाणा से हटाकर त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है.
इसी तरह त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय को मेघालय का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है, जबकि मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद का स्थानांतरण सिक्किम कर दिया गया है यानी उनको मेघालय से हटाकर सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बेबी रानी मौर्य अब उत्तराखंड की नई राज्यपाल होंगी.