नई दिल्ली 30 अगस्त केंद्र सरकार की लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ गाया जाने की मनसा को लेकर विधि आयोग ने सरकार को एक सलाह दी है आयोग में कहां है संविधान में संशोधन कर लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं माना जा रहा है कि इस प्रकार सरकार लोकसभा के साथ 12 राज्यों में चुनाव करा सकती है
हालांकि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आधे राज्यों में एक साथ चुनाव कराने लिए संवैधानिक संशोधन जरूरी नहीं है. 12 राज्यों और एक केंद्र शाषित प्रदेश का चुनाव 2019 के आम चुनावों के साथ किए जा सकते हैं.
वहीं 2021 के अंत तक 16 राज्यों और पुडुचेरी के चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं. जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में पांच साल की अवधि में केवल दो बार चुनाव होगा.