नई दिल्ली 9 सितबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की बैठक में कहा कि 2019 के आम चुनाव में कोई चुनौती नही है। विपक्ष का महागठबंधन बिना नेता का है और नियत भ्रष्ट है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे 2019 में किसी भी तरह की चुनौती नहीं देखते. लोकतंत्र में विपक्ष का होना जरूरी है, उन्हें प्रश्न पूछने चाहिए. लेकिन जो सरकार चलाने में असफल रहें, वे विपक्ष की भूमिका में भी असफल रहें.
बीजेपी के प्रस्ताव के अनुसार कार्यकारणी की बैठक में एनसीआर के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बाद में प्रेस क्रांफ्रेंस कर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजनाथ सिंह ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया गया. इस प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है. इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है.