नई दिल्ली 13 सितंबर टीम इंडिया के कुल कप्तान के रूप में पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपना क्रिकेट में वह स्थान बना लिया है जिस तक पहुंचने के लिए नए क्रिकेटर को काफी समय लगेगा ।विरोधियों को अपनी कुल रणनीति के जरिए ध्वस्त करने का माद्दा रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे सीरीज से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया वह काफी चौंकाने वाला था
काफी दिनों तक यह पता नहीं चल सका था कि धोनी ने किस वजह से वनडे मैच की कप्तानी छोड़ी थी अब इस मामले में धोनी ने कप्तानी छोड़ने के फैसलों के कारण का खुलासा किया है।
बीते दिनों झारखंड में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने वनडे की कप्तानी छोड़ने के कारणों को बताते हुए कहा कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली को समय देने के उद्देश्य से वनडे मैच में कप्तानी छोड़ी थी उनका मानना है कि 2019 के वर्ल्ड कप से पहले विराट को एक मजबूत टीम बनाने के लिए समय मिलना चाहिए था।
यही कारण रहा कि उन्होंने काफी समय पहले वनडे से कप्तानी छोड़ विराट को समय देने का फैसला किया हाल में ही इंग्लैंड में मिली हार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में धोनी ने कहा कि अभ्यास मैचों की कमी के चलते हमारे बल्लेबाजों को इस प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।