झाँसी। एक युवक बजरंग दल का फर्जी पदाधिकारी बन कर अनाधिकृत काम कर संघठन को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। इसे शीघ्र रोका जाये। यह कहना है विश्व हिन्दु परिषद के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया का। उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया अपने समर्थकों के साथ झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया कि एक व्यक्ति है जो चर्चित मंदिर के सामने बैठकर असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगाकर अनाधिकृत काम करता है।
जब उसने रोकने का प्रयास किया तो स्वयं को बजरंग दल का पदाधिकारी बताता है। वह कभी भी बजरंग दल का पदाधिकारी नहीं रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उस पर लगाम लगाने की मांग की है।