सेल्फी पड़ी भारी ! यूपी के कालपी में बेतवा में डूब रहे 8 छात्रों को बचाया, एक डूबा

उरई। रिपोर्टर- अवनीत गुर्जर 17 सितंबर।
कालपी के एमजेएम महाविद्यालय के नौ छात्र रविवार की दोपहर पिकनिक मनाने बाइक से कोटरा स्थित बेतवा नदी के सला घाट गए थे। शाम चार बजे के लगभग सभी छात्र बेतवा नदी में नहाने के लिए उतरे और सेल्फी लेते हुए नहाने लगे तभी छात्र गौतम परमार (18) फिसलकर गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख अन्य छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी डूबने लगे।

वहीं जानवर चरा रहे लोगों ने छात्रों को डूबता देखा तो नदी में कूदकर आठ छात्रों को डूबने से बचाकर बाहर निकाल लिया। जबकि गौतम परमार पानी में डूब गया। इसकी सूचना लोगों ने थाना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सूचना पाकर प्रमिल कुमार, एसडीएम प्रसाद कश्यप, एसडीएम कोंच गुलाब सिंह, सीओं कोंच संदीप वर्मा, कोटरा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सोनकर, एट थानाध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे छात्र की तलाश की जा रही है। डूबने से बचे छात्रों ने बताया कि डूबा छात्र गौतम परमार एमजेएम महाविद्यालय कालपी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह साजापुर कालपी का निवासी है।

डूबने से बचे छात्र
पिकनिक मनाने गए छात्र अतुल गौतम औंता, राजा सिंह चुर्खी, अभिषेक अटरिया, लकी औंता, सत्यम, रोहित प्रद्युम्न औंता, राजा सिंह साजापुर को लोगों ने डूबने से बचा लिया है।

साहसी युवकों ने 8 छात्रों को बचाया
नदी में डूब रहे छात्रों को बचाने वाले साहसी लोगों में रामसनेही पिरौना, जाहर सिंह सला, देवेंद्र सिंह सला, कृपाराम सला थे। इन युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर ाठ छात्रों को डूबने से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *