Headlines

यूपी के झांसी में खाकी बनी गुंडा, फोटोग्राफर को लाठियों से पीटा

झांसी भाजपा के राज में कानून के रखवाले गुंडई कर रहे हैं वे मीडिया को पैरों तले रौदना चाहते हैं अपने रौब के आगे क्या मुख्यमंत्री और क्या प्रधानमंत्री किसी को तज्जबो नहीं देने की कसम खा चुके ऐसे पुलिसकर्मी मीडिया पर मनमाना प्रहार कर उसे रोक ना चाहते हैं
इसका नजारा आज झांसी में देखने को मिला ।यहां एक दरोगा ने राज्यपाल की कवरेज कर रहे प्रेस फोटोग्राफर को बेरहमी से लाठियों से पीटा । जानकारी मिलने के बाद पूरी मीडिया थाने पहुंच गया और घेराव किया इसके बाद तमाम राजनीतिक दल के लोग भी थाने पहुंच गए और फोटोग्राफर के साथ हुई पिटाई की घोर निंदा की।
झांसी में एक दैनिक अखबार में विजय कुशवाहा प्रेस फोटोग्राफर है। आज झांसी में दीक्षांत समारोह था। जिसमें राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल होने आये थे। फोटोग्राफर के अनुसार के दीक्षांत समारोह को कवरेज करने के लिए वह इलाईट चौराहे से बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी की ओर जाने के लिए निकला। अभी वह इलाईट चौराहे पर लगे वेरिकेटिंग को पार करने के लिए पहुंचा तभी वहां लगी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उक्त फोटो ग्राफर ने परिचय दे ही रहा था। तभी एक वहां ड्यूटी पर लगे एक दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसका कारण पूछने पर दरोगा आग बबूला हो गया और उन्होंने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। किसी प्रकार उसने वहां से अपनी जान बचाई और इसके बारे में साथियों को अवगत कराया।

जैसे ही इसके बारे में अन्य मीडियाकर्मियों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे और उन्होंने नवाबाद थाने में धरना प्रर्दशन किया। प्रर्दशन करते हुए उन्होंने आरोपी दरोगा के निलम्बन और उसके खिलाफ कार्रवाही की मांग की। इधर जैसे ही मीडियाकर्मी के साथ हुई मारपीट की जानकारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन और एमएलसी आरपीएफ निरंजन, बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय समेत कई जनप्रतिनिधि थाने पहुंच गये और पत्रकारों की मांग का समर्थन दिया।
वही इलाइट चौराहे पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *