नई दिल्ली 23 सितंबर राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के बाद भारत में मचे सियासी घमासान के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसी भी घोटाले के आरोप को नकारते हुए साफ कहा कि डील रद्द नहीं की जाएगी।। उन्होंने राहुल और ओलांद के जुगलबंदी पर सवाल उठाए और इस पूरे प्रकरण पर किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया।
समाचार एजेंसी ए एन आई को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा कि राफेल डील एक साफ-सुथरा सौदा है और इसे रदद् करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता । उन्होंने कहा कि जहां तक कीमतों को कम या ज्यादा करने का सवाल है तो यह मामला कैग के पास है और कांग्रेसी भी कैग पास गई थी ।हमें कैग की रिपोर्ट का इंतजार है।
राफेल विमान की कीमतों को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए जेटली ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच गोपनीय समझौता पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान हुआ था और इस समझौते पर पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के हस्ताक्षर हैं.
जेटली ने कहा कि उनके पास सबूत तो नहीं है लेकिन मन में सवाल उठता है कि राहुल को यह कैसे पता है कि आने वाले दिनों में ऐसा कोई बयान आ सकता है उन्होंने ओलांद के बयान की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए।
आपको बता दें कि 30 अगस्त को राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए राफेल सौदे को लेकर बड़े धमाके की बात कही थी।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल