झांसी. भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी ,जिसमें महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सतीश चन्द्र कुशवाहा की सहमति से वार्ड नम्बर 28 से जगदीश राज साहू, वार्ड नम्बर 40 से रामजी रामायणी सेन, वार्ड नम्बर 29 से भरत सेन और वार्ड नम्बर 30 से जीतू शिवहरे को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 45 से नरेश कश्यप और वार्ड नम्बर 23 से नरेश राजपूत को महामंत्री बनाया गया है। वार्ड नम्बर 21 से राजा भईया पाल, वार्ड नम्बर 07 से भरत कुशवाहा, वार्ड नम्बर 35 से राहुल सैनी, वार्ड नम्बर 10 से मिथलेश साहू को मंत्री बनाया गया है।
वार्ड नम्बर 38 से रंजीत सोनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वार्ड नम्बर 14 से विवेक राय को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वार्ड नम्बर 35 से गणेश झा को कार्यालय मंत्री, वार्ड नम्बर 47 से राजेन्द्र कोष्टा, वार्ड नम्बर 02 से कोमल यादव, वार्ड नम्बर 04 से आशाराम राय, वार्ड नम्बर 33 से रोविन विश्वकर्मा, वार्ड नम्बर 28 से रवि झा और वार्ड नम्बर 54 से राजेश
