मुंबई 25 सितंबर जाने-माने फिल्मी एक्टर दिलीप ताहिल को खार पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और ऑटो में टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए दिल को बाद में बेल पर रिहा कर दिए गए।
पुलिस थाना में तैनात इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि दिलीप को ऑटो में टक्कर मारने के बाद गिरफ्तार किया गया। उनका अल्कोहल जांच कराने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिलीप ने जिस ऑटो में टक्कर मारी उस में 2 लोग सवार थे इनमें एक युवती भी है ।टक्कर के बाद बाद वो गाड़ी लेकर भागे, लेकिन गणेश विसर्जन की भीड़ होने के चलते आगे नहीं जा सके। बाद में उन्हें पकड़ लिया।
बताते हैं कि टक्कर में सवार युवकों की दिलीप से कहासुनी भी हुई इसके बाद पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने दिलीप हिरासत में ले लिया।