झांसीः कहने को पानी की समस्या नगर मे विकट है, लेकिन ग्राम खजराहा बुजुर्ग मे करीब 70 परिवार पानी के लिये त्राहिमाम कर रहे हैं।
इन परिवार के सामने पीने के पानी का संकट है।
क्षेत्र मे एक हैंडपंप तक नहीं है। नल की बात तो दूर है। ऐसे मे परिवार पानी के लिये दूर जाते हैं।
मुहल्ले मे हैंडपंप ना होने से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे मे डीएम को ज्ञापन देने पहुचे लोगो ने अपनी समस्या बतायी।
ग्राम खजराहा बुजुर्ग के मोहल्ला टोरिया में रहने वाले ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि वहां 70 परिवार रहते हैं। इसके बाद भी उनके मोहल्ले में कोई भी हैंडपम्प नहीं है।
जिस कारण पानी की समस्या को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसके बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया। परेशान होकर जिलाधिकारी से क्षेत्र में हैंडपम्प लगवाने की मांग की है।