यात्री से अभद्रता करने वाले एएसएम पर लटकी कार्रवाई की तलवार,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर
उरई। यात्री द्वारा टिकट मांगने पर एट सहायक स्टेशन मास्टर ने यात्री के साथ अभद्रता कर दी और उसे टिकट नहीं दिया जिसके चलते वह निर्धारित समय पर अपने मासूम पुत्र को ग्वालियर डाक्टर को नहीं दिखा सका। स्टेशन मास्टर की अभद्रता की शिकायत यात्री ने सीनियर डीसीएम झांसी मंडल झांसी विपिन कुमार से की तो वहीं रेल मंत्री व अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके सहायक स्टेशन मास्टर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की जानकारी दी।
हरकत में आए रेलवे प्रशासन के जिम्मेदार सीनियर डीसीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए तो वहीं सीनियर डीओएम से पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा।
बताते चलें कि एट स्टेशन पर यात्री विनय गुप्ता ग्वालियर बरौनी मेल का टिकट लेने गया जिस पर सहायक स्टेशन मास्टर पृथ्वीराज सिंह ने यात्री को टिकट देने से मना कर दिया और उसके साथ अभद्रता कर दी। टिकट न मिलने के चलते यात्री को अपनी पत्नी और मासूम बच्चे के साथ मजबूरन बस से यात्रा कर ग्वालियर जाना पड़ा।
यात्री विनय गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मासूम पुत्र को दिखाने ग्वालियर जा रहे थे और उनका डाक्टर से अप्वाइंटमेंट भी था, लेकिन सहायक स्टेशन मास्टर द्वारा टिकट न दिए जाने के चलते उन्हें बस से जाना पड़ा जिसके चलते वह तय समय पर डाक्टर के पास नहीं पहुंच पाया। अपने साथ हुई अभद्रता और एएसएम द्वारा किए गए बर्ताव की शिकायत पीडि़त यात्री ने सीनियर डीसीएम विपिन कुमार से की तो वहीं रेल मंत्री व रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके पूरे मामले से अवगत कराया। हालांकि सीनियर डीसीएम विपिन कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पीडि़त यात्री को न्याय का भरोसा दिया और सीनियर डीओएम को इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए।
आपको बता दें कि बीते रोज मार्केट संवाद में विनय की इस समस्या को अपने पोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।