.झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर संघर्षरत् सभी घटक दलों को मिलाकर बनाये गये बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन सामूहिक सत्याग्रह में शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन की अध्यक्षता में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सत्याग्रह पर बैठे।
पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से चाहती है कि बुन्देलखण्ड के विकास के लिये बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण हो लेकिन केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुन्देलखण्ड निर्माण का विरोध प्रकट किया था। क्योंकि लोकसभा में सपा से 34 सांसद थे इसलिये मुलायम सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी पकड़ बनाते हुये बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की ओर कांग्रेस को आगे नही बढ़ने दिया अन्यथा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में थी कांग्रेस द्वारा बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण कर दिया गया होता। कांग्रेस आज भी बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की सशक्त पैरवी करती है।
पूर्व मंत्री उ0प्र0 बादशाह सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। भा0ज0पा0 के वादा करने के उपरान्त भी यह सरकार अपने वादे से मुकर रही है लेकिन हम इस मंच से उन्हें आगाह कर रहे है कि वह हमारा इम्तहान न ले।
पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के बारे में कांगे्रसजन राहुल गांधी से यह अपील करेगें कि आने वाली कांग्रेस सरकार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण में पूर्ण सहयोग करेगी।
पूर्व विधायक राजेश खेरा ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण से ही बुन्देलखण्ड की खुशहाली का रास्ता खुलेगा। हम बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने के लिये तत्पर है।
पूर्व विधायक शिवचरण पाठक दतिया म0प्र0 ने कहा कि सांसद उमा भारती का यह कथन पूर्ण रूप से असत्य है कि म0प्र0 के लोग बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये तैयार नही है। जबकि वास्तविकता यह है कि म0प्र0 के लोग बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण चाहते है।
समनव्यक व केन्द्रीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा भानू सहाय ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार जिस तरह से अन्य मुद्दों पर वादा खिलाफी कर रही है इसी तरह यह
सरकार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के वादे पर भी मुकर रही है और हीला हवाला कर रही है लेकिन बुन्देलखण्डवासी अब पीछे हटने वाले नही है और इस संघर्ष को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण होने तक जारी रखने के लिये कमर कस चुके है।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महामंत्री दिनेश भार्गव और अध्यक्ष बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल सत्येेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये बुन्देलखण्ड का जन-जन आव्हान कर रहा है कि बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण हो। इस सत्याग्रह को सभी का समर्थन प्राप्त हो रहा है और यह सत्याग्रह तब तक चालू रहेगा जब तक मजबूर होकर केन्द्र सरकार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की घोषणा नही कर देती।
बुन्देलखण्ड किसान पंचायत के गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग ग्राम स्तर पर भी जोर पकड़ रही है और इस अभियान से ग्रामीणजन भी जल्दी जुड़कर इसमें सहयोग करेगे। इसके अलावा अध्यक्ष ग्राम प्रधान ने अपने सदस्यों के साथ आकर समर्थन किया व आगे सत्याग्रह पर बैठने का आश्वासन दिया।
महासचिव बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अशोक सक्सेना ने कहा कि बुन्देलखण्ड निर्माण की ज्वाला अब जन-जन के हाथों में आती जा रही है और बुन्देलखण्डवासी अब बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के बाद ही अब अपना संघर्ष समाप्त करेगे।
राजेन्द्र शर्मा, डा0 सुनील तिवारी, सी0डी0 लिटौरिया, हबीबुर्रहमान, गिरिजा शंकर राय, देवी सिंह कुशवाहा, शैलेश सिंह गौर, अखलाख मकरानी, हरिवंश लाल, मुकुट सिंह और मजहर अली ने भी सभा को सम्बोधित किया।
इस मौके पर एच0पी0 पटेल, सुनील अग्रवाल, आरिफ सलीम, अनिल रिछारिया, हैदर अली, वीरेन्द्र कुमार झां, राजू कारपेन्टर, हिना कौशर, बृजेश कुमार, मोहम्मद शफीक, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, सूरज सिंह, पं0 अजय कान्त पाठक, राजीव कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह पटेल, अमित मिश्रा, शकील खान, राजकुमार, दान सिंह उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन अफजाल हुसैन ने किया और अन्त में सभी का आव्हान प्रवक्ता बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा रघुराज शर्मा ने व्यक्त किया।