झांसी विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर युवा समाजसेवी मनमोहन खेड़ा ने आज अपने साथियों के साथ स्टेशन पर आए विदेशी सैलानियों का स्वागत किया। उन्हें माला पहनाकर तिलक लगाते हुए अतिथि देवो भव का भाव देकर सम्मान के साथ नगरी में प्रवेश कराया। बुंदेली स्वागत से अभिभूत सैलानी हिंदी में बोलें- नमस्ते।
बुंदेली माटी में विदेशी सैलानियों का आगमन हर रोज होता है ।आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर समाज सेवी संस्थाओं के साथ युवा समाजसेवी मनमोहन खेड़ा अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने शताब्दी एक्सप्रेस से आए सैलानियों का स्टेशन परिसर के बाहर भव्य तरीके से स्वागत किया हर सैलानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उन्हें तिलक लगाया गया। इसके साथ ही अतिथि देवो की परंपरा निभाते हुए सभी ने सैलानियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में मदद की।
बुंदेली धरा पर अतिथियों का स्वागत इस अंदाज में सैलानी भी गदगद नजर आए। कुछ सैलानी हिंदी भाषा बोल देते थे ।उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए नमस्ते कहा और स्वागत के लिए आभार प्रकट किया।
