झांसी. एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने आज यूपी 100 और हेल्पएज इंडिया की नई सेवा का शुभारंभ किया.
एसएसपी विनोद कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण की अध्यक्ष में बुर्जुग चौपाल का आयोजना किया गया। यूपी-100 टीम एवं हेल्पेज इंडिया के सदस्य मौजूद रहे।
चौपाल में एसएसपी विनोद कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिगों को किसी भी प्रकार की यदि समस्या हो या फिर किसी परेशानी में हो, तुरंत यूपी-100 पुलिस को सूचित किया जाये
। वह उनकी मदद के लिए आगे आयेगी। उन्होंने कहा कि यूपी-100 पुलिस अपनी ड्यूटी को गम्भीरता से पूरा कर रही है। पुलिस का प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति या फिर बुर्जुग, महिला व बच्चे परेशान न हों। वह उनकी हमेशा मदद के लिए तैयार रहती हैं।
