Headlines

लखनऊ- विवेक हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने मांगा एक करोड़ का मुआवजा

लखनऊ 29 सितंबर शनिवार तड़के लखनऊ के पास इलाके गोमती नगर विस्तार में पुलिस के कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारी जिसके चलते उसकी मौत हो गई ।मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मृतक का परिवार लगातार पुलिस पर सवाल उठा रहा है।
बताया जाता है कि गोमती विस्तार में सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे एक कार खड़ी थी पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमती नगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अनुच्छेद पाई वहां से निकले दोनों ने कार में युवक एवं पति को दे मामला संदिग्ध समझा और उनसे पूछताछ के लिए कार के समीप पहुंचे
इस दौरान कार चला रहे मैनेजर विवेक तिवारी ने गाड़ी आगे बढ़ा दी।
आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चलाने की कोशिश की इससे सिपाहियों को चोटें आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि जब कार नहीं रोकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग की गोली सीधे जाकर विवेक के सर में लगी कुछ ही दूरी पर गाड़ी दीवार से टकरा कर रुक गई।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि विवेक के सिर में चोट गोली से लगी या एक्सिडेंट से यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो सकेगा. अभी सना के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट सिफारिश की गई है और एसआईटी का गठन भी किया गया है.साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह एनकाउंटर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *