जालौन- गढा धन होने के संदेह में 3 दुकानों की सील जल्दबाजी में खुलवाने को लेकर अधिकारी आए संदेह के घेरे में,, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

जालौन। गड़े हुए धन को निकालने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस व तहसीलदार ने जिन दुकानों को कल सील करा दिया था, मंगलवार की दोपहर तहसीलदार ने ही उनकी सील को खुलवा दिया।
गौरतलब है कि जिस दुकान में खुदाई हो रही थी वहाँ पर सोने को परखने बाली मशीन भी मिली थी । इसके वाबजूद भी स्थानीय प्रशासन ने सील दुकानो को खुलवाने में जो तत्परता दिखाई वह चर्चा बनी हुई है।
बाजार बैठगंज में सोमवार की शाम केशव महेश्वरी की दुकान में खुदाई का कार्य चल रहा था\ चाचा फैली कि खुदाई में गड़ा धन मिला है जिस पर वहाँ लोगो का मजमा लगने लगा । जैसे ही स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली तो तहसीलदार व कोतवाल ने मौके पर पहुँच कर भौतिक सत्यापन किया जिसमे सोने को परखने बाली मशीन व तिजोरी दुकान के अंदर मिली ।
स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर दुकान की सील खुलवा दी। प्रशासन की ढुलमुल कार्रवाई नगर में संदेह का प्रश्न बनी हुई है । जब इस संदर्भ में तहसीलदार ब्रजेश वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि दुकान मालिक से कह दिया गया है कि अगर आप को अपनी दुकान की खुदाई करनी है तो पहले आप स्थानीय प्रशासन को सूचना देगे उसके बाद खुदाई प्रारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *