फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आज एक दरोगा ने खुद को कनपटी में गोली मारकर खत्म कर लिया इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सुरक्षा ड्यूटी में भेजे गए दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से आत्म हत्या कर ली ।
तार बाबू तरुण नाम के इस दरोगा को केंद्रीय मंत्री को हरदोई सीमा पर रिसीव करने के लिए भेजे गए दस्ते में शामिल किया गया था ।
पता चला कि उसने मंत्री के आने के पहले ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली । मृत दरोगा फीरोजाबाद जिले के नगला गाँव का रहने वाला था । एक सप्ताह पहले ही वह कानपुर से स्थानांतरित हो कर फर्रुखाबाद आया था ।