Headlines

मोदी-पुतिन कल करेंगे S-400 मिसाइल डिफेंस डील पर करार

नई दिल्ली 4 अक्टूबर भारत के दौरे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्वागत किया। उनके दौरे से भारत को काफी ताकत मिलने वाली है ।इससे भारत का वैश्विक स्तर पर और ऊंचा होगा ।
रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे को अमेरिका अपने नजरिए से देख रहा है वहीं पाकिस्तान भी भारत के साथ एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर नजर लगाए हुए हैं।
हालांकि अमरीका ने हथियारों की खरीद फरोख्त समझौते की दिशा में आगे बढ़ने से आगरा किया है और संकेत दिए हैं कि वह ऐसे मामलों में प्रतिबंध कार्रवाई कर सकता है।
भारत के साथ एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुतिन की यात्रा में सबसे बड़ी बात यह करार है ।इस करार में पांच अरब डालर यानी तकरीबन करीब 37000 करोड़ से ज्यादा है।

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति पुतिन सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि स्वागत से ठीक पहले पीएम ने रूसी भाषा में ट्वीट करते हुए पुतिन का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *