झाँसी- भाई साहब उमा जी की बात बिल्कुल गलत, एमपी के लोग भी बुंदेलखंडी बनना चाहते हैं

झाँसी- बुंदेली माटी का हक देने के लिए सत्याग्रह कर रहे आंदोलनकारियों को हौसला देने पूर्व बीएसपी लोकेंद्र सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे उन्होंने साफ किया कि यह बात बिल्कुल गलत है कि मध्य प्रदेश के लोग बुंदेलखंड नहीं चाहते हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी बुंदेलखंड राज निर्माण की पुरजोर तरीके से मांग उठ रही है लोकेंद्र सिंह दतिया जिले से सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे उन्होंने उमा भारती को वादाखिलाफी करने वाला मंत्री बताया।

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि उमा भारती ने यह बयान दिया है कि मध्य प्रदेश के लोग बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं चाहती हैं ।हालांकि उमा भारती को से इस बयान को लेकर किसी प्रकार का कोई खंडन सामने नहीं आया है । उमा की इस बयान को आधार बनाकर सत्याग्रह करने वालों ने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के लोगों की संयुक्त आवाज को अपने मंच से उठाना शुरू कर दिया है

बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर पिछले 18 से सत्याग्रह आंदोलन झांसी के गांधी उद्यान में चला आ रहा है। इस आंदोलन को आज 19 दिन बीत चुके है। इसके बाद भी इस आंदोलन को समाप्त कराने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। आज मध्य प्रदेश के दतिया से आये पूर्व डी.एस.पी. लोकेन्द्र सिंह गुर्जर नागर ने समर्थन दिया।

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि रोज सैकड़ों की संख्या में लोग बुन्देलखण्ड क्षेत्र से रोजगार की तलाश में पलायन कर रही है। पलायन पृथक राज्य बनने के साथ ही आयेगा क्योंकि राज्य बन जाने से लोगों के हाथों में काम मिलने लगेगा।

बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंुअर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य के किसान व नौजवान परेशान है बुन्देलखण्ड राज्य बनने से ही सारी समस्याओं का हल होगा।

दिनेश भार्गव ने कहा कि देश के बड़े नेता अपने बादे को छुठलाने की बात करते है। उन्हे इस बात का ध्यान रखना चाहिये की उन्हें जनता की अदालत में जाना है।

रघुराज शर्मा ने कहा कि शीघ्र म.प्र. में सत्याग्रह शुरू किया जायेगा। यदि सरकार अपनी साख बचाना चाहती है तो उसे बुन्देलों के हित में वादे के अनुसार पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करना ही होगा।

सत्याग्रह को उत्कर्ष साहू, हबीबुल रहमान चछो, देवी सिंह कुशवाहा, बृजेश राय, विकास गोस्वामी, आकाश यादव, पंकज मिश्रा, नईम मंसूरी लियाकत अली, जगदीश, मकबूल हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *