झाँसी- टकला ने लिया बदले की आग में जलने का बदला, रिपोर्ट देवेंद्र एवं रोहित

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस के अनुसार बदले की नियत के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

झांसी एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर सदर बाजार थाना प्रभारी फरार और वांछित अपराधियों की तालाश में लगे हुए थे। इसी दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि एक हत्या का आरोपी मऊरानीपुर चौराहे पर है। पूछतांछ में उसने अपना नाम भगवानदास उर्फ टकला निवासी भगवंतपुरा सदर बाजार बताया।

क्षेत्राधिकारी नगर के अनुसार पकड़े गये युवक ने बताया कि वह भी टैक्सी चलाता है। 8/9 फरवरी को उसका सोनू से सवारी को लेकर विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई।
11 फरवी को तहत सोनू को धोखे से अपने साथ सिंगर्रा में स्थित एक स्कूल के नजदीक ले गये, जहां उन्होंने पार्टी की। इसके बाद उसकी बेरहमी से मारपीट की। जब इतने से भी मन नही भरा तो उन्होंने पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को वहीं गढ्ढे में गाढ़ दिया और फिर टैक्सी को मध्य प्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन सकरार पुलिस को देख वह टैक्सी को छोड़कर भाग गये। पकड़े गये युवक से फरार आरोपियों की सख्ती से पूछतांछ की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *