चोरी के बाद घर का हाल दिखाता युवक – फोटो : मार्केट संवाद
कोंच । यूपी में उरई-जालौन जिले के कोंच कस्बे की घनी बस्ती नया पटेल नगर ब्लाक इलाके में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक घर के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। जब गृहस्वामी अपना काम निपटा कर घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। चोर लगभग तीन लाख के जेवर और पचास हजार की नकदी चुरा ले गए। कस्बे के नदीगांव रोड स्थित नया पटेल नगर इलाके के रहने वाले आशीष गुर्जर की पत्नी और बच्चे अपने पैतृक गांव गैंदोली गए थे। जबकि दोपहर को घर का ताला लगाकर आशीष गुर्जर भी कसबे में गए हुए थे।
तकरीबन घंटे भर बाद जब वह घर वापस लौटे तो उसके घर का ताला टूटा हुआ बाहर पड़ा था। वह जब घर के अंदर गया तो अलमारियों का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने जब अलमारियों की हालत देखी तो चोरी होने की जानकारी हुई। चोरों ने घर सूना होने का पूरा फायदा उठाया और लाखों के नकदी जेवर पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी के मुताबिक चोर पचास हजार रुपये नकद तथा सोने के दो हार, तीन अंगूठियां एवं छह चूड़ियां चोरी कर ले गए हैं। उसने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मामला संदिग्ध है क्योंकि चोर चांदी का सामान छोड़ गए हैं और सोने के जेवर चोरी होना बताया गया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।