उरई- बेगुनाह शिक्षकों के उत्पीड़न से उपजा असंतोष, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

जालौन-उरई। ब्लाक शिक्षक संघ ने रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय निदेशक से बेगुनाह शिक्षकों के उत्पीड़न की शिकायत की।
यहां के दौरे पर आये मंडलीय शिक्षा निदेशक गंगा सिंह का प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक शाखा ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि निर्दोष शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है जिसे रोका जाये।

बताया गया है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय एदलपुर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह के खिलाफ विद्यालय के खाते में गोलमाल का आरोप लगाते हुए वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है जबकि विद्यालय के खाते से धन की निकासी ही नही हुई है। प्राथमिक विद्यालय उद्योतपुरा की प्रधानध्यापक शशिकला को भी इसी तरह परेशान किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा की प्रधानाध्यापिका प्रियंका शर्मा का कहना है कि उनके विद्यालय में धनराशि आई ही नही है फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूरा मल्लू के प्रधानाध्यापक भास्कर ने कहा कि जो धनराशि आई थी उसका विद्यालय प्रबंध समिति से प्रस्ताव पास कराके स्कूल में मरम्मत कराई गई। जिसके बिल वाउचर विद्यालय में उपलब्ध हैं। ब्लाक अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय खाते में से विभागीय निर्देश के आधार पर शिक्षक कार्य करा देता है तो इसमें शिक्षक का क्या अपराध है। अगर उनके खिलाफ जबर्दस्ती कार्रवाई होती रही तो शिक्षक विद्यालय में कोई कार्य नही करायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *