Headlines

कोच में मतदाता पुनरीक्षण में मृतक व बहार जाने वालो के नाम हटाए गए, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोंच। मतदाता सूचियों के जारी पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को बूथ दिवस पर सभी बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजर्स ने मौजूद रह कर नये मतदाता बनाये और मृतक हो चुके या बाहर जा चुके मतदाताओं को सूची से खारिज किया गया। बूथ दिवस पर खास बात यह देखने को मिली कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी वोट बढवाने और घटवाने में सहयोग कर रहे थे। अधिकारियों ने भी बूथों की चेकिंग की।
तहसीलदार भूपाल सिंह ने विशेष बूथ दिवस पर धमसैनी, जखौली, पिंडारी आदि गांवों में एवं नगर क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।वह सामी में दो बूथों पर बीएलओ उमादेवी,नाथूराम के साथ समाजवादी नेता सतीश परिहार ने नये युवा के वोट की सूची दी और कहाकि एक भी  सामी में वोट नहीं रहा चाहिये। कतिपय बूथों पर महिला मतदाताओं की कम संख्या के कारण घटे जेंडर रेशियो एवं दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची का हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने संबंधित बीएलओज को निर्देशित किया कि वे पात्र महिलाओं व दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करते हुए सुनिश्चित करें कि ऐसा कोई व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाए। नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने कुरचौली, सजैरा, परासनी, रूपपुरा, वावली, खजुरी आदि गांवों में बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओज को जरूरी निर्देश दिये। इधर, सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज में अभिहित अधिकारी रुचिर रस्तोगी के साथ बीएलओ विजय निरंजन, रवीन्द्र पांचाल, ओमप्रकाश, लाखनसिंह आदि ने मौजूद रह कर वोट घटाये बढाये। कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रह कर सहयोग किया। भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री द्वय अमित उपाध्याय व नरेश वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर आदि ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया और बूथों पर मौजूद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि बीएलओ का हर तरह से सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *